विकास
- प्रत्येक विधायक की संस्तुति पर विकास के लिए एक करोड़ रूपये की राशि। 1994-95 में लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत 1 करोड़ रुपए का फंड हरेक विधायक के अधीन दिया गया।
- दिल्ली की योजना राशि में देश के इतिहास में सर्वाधिक वृद्धि ।
- दिल्ली में मेट्रो रेल परियोजना को लाया गया। मई 1995 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत करा कर मेट्रो की नींव रखी।
- वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान के पास फलाई ओवर तथा आश्रम चैक पर फलाईओवर का निर्माण के अलावा निजामुददीन स्थित भारत जापान फ्रेंडशिप ब्रिज का निर्माण, नोयडा टोल ब्रिज का निर्माण।
- ट्रांस यमुना एरिया डव्लपमेंट बोर्ड का गठन किया जिससे यमुनापार का सर्वागीन विकास हुआ।
- दिल्ली में 2 बड़े बस टर्मिनल सराय काले खां और आनंद विहार का निर्माण।
- दिल्ली के गांवों के लिए मिनी मास्टर प्लान।
- स्लम बोर्ड का गठन।
- ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण।
- दिल्ली में सबवे पैदल पारपथ का निर्माण।
- 15 फलाईओवर के निर्माण प्रारम्भ कराया गया।
- बड़े पैमाने पर पार्कों का निर्माण, बड़े पैमाने पर दिल्ली की सड़कें चैड़ी करने का कार्य।
- दिल्ली के रिहायशी क्षेत्रों में कार्य कर रही औद्योगिक इकाइयों को औद्योगिक प्लाटों का आवंटन।
भ्रष्टाचार एवं लोकपाल
- दिल्ली लाकोयुक्त एवं उपलोकायुक्त अधिनियमए 1995 पारित कर भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय को लोकायुक्त के दायरे में लाया गया।
वित्तीय व्यवस्था
- दिल्ली की योजना राशि में देश के इतिहास में सर्वाधिक वृद्धि ।
- देश के इतिहास में पहली बार 36 वस्तुओं पर से बिक्री कर समाप्त किया तथा 63 वस्तुओं पर बिक्री कर कम करने के बावजूद सरकार के बिक्री कर राजस्व में 27 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी।
- दिल्ली के वित्तीय ढाँचे को सुचारु बनाने के लिए दिल्ली में 9 राजस्व जिलों का गठन किया गया।
- दिल्ली के बजट 980 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2700 करोड़ रुपया किया गया।
शिक्षा एवं रोजगार
- 1998 में भाजपा सरकार ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की स्थापना कर रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया।
- 5 नये कालेज खोले गये: महाराजा अग्रसेन कॉलेज, अदिती महाविद्यालय, केशव महाविद्यालय, भास्कराचार्य कॉलेज, महर्षि बाल्मिकी कॉलेज ऑफ एजूकेशन
- दिल्ली के टोटल बजट का 10 प्रतिशत शिक्षा पर व्यय।
- दिल्ली में 12वीं तक मुफ्त शिक्षा प्रबंध किया गया।
- दिल्ली में सरकारी नौकरी को बढ़ाव देने के लिए दिल्ली का अपना रिक्रूटमेंट बोर्ड गठित किया गया।
- भाजपा सरकार ने उचित कदम उठाकर दिल्ली में मजदूरों का वेतन देश में सर्वाधिक किया।
बिजली-पानी
- इलेक्ट्रिीसिटी उत्पादन की क्षमता 1600 मेगावाट से बढ़ाकर 2400 की गई।
- दिल्ली के देहात में बिजली की सुविधा के लिए केबल डाली गई ।
- झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के लिए 15 रूप्ये में एक पाइंट और 30 रूप्ये में दो पाइंट के बिजली की व्यवस्था।
- 5 राज्यों में जल समझौता कर दिल्ली में जल संकट से निपटने के लिए ठोस कदम उठाया गया।
- ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण।
- पानी के टेंकर की संख्या 325 से बढ़ाकर 1200 और गहरे नलकूपों की संख्या 450 से बढ़ाकर 4000 ।
- टयूबवेल की संख्या 600 से बढ़ाकर 1630
स्वास्थ्य
- वर्ष 1995 में भाजपा सरकार ने पल्स पोलियो अभियान को दिल्ली से प्रारम्भ कर, पूरे देश में ही नही विश्व में भी विशेष स्थान दिलाया।
- दिल्ली में पोलियो अभियान के अतिरिक्त मातृ सुरक्षा और हियरिंग पावर अभियान भी शुरू किया गया।
यातायात
- दिल्ली में मेट्रो रेल परियोजना को लाया गया। मई 1995 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को कंपनी
- अधिनियम के तहत पंजीकृत करा कर मेट्रो की नींव रखी।
- ब्लू साइन बोर्ड लगाकर दिल्ली वासियों को रास्तों की सही जानकारी।
- वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए आईआईटी के पास फलाई ओवर तथा आश्रम चैक पर
- फलाईओवर का निर्माण के अलावा निजामुद्दीन स्थित भारत जापान फ्रेंडशिप ब्रिज का निर्माण,
- नोयडा टोल ब्रिज का निर्माण।
- दिल्ली में 2 बड़े बस टर्मिनल सराय काले खां और आनंद विहार का निर्माण ।
- दिल्ली में सबवे पैदल पारपथ का निर्माण ।
- 15 फलाईओवर के निर्माण प्रारम्भ कराया गया ।
- बड़े पैमाने पर दिल्ली की सड़कें चैड़ी करने का कार्य ।
गाँवों का विकास
- दिल्ली देहात में बिजली की सुविधा के लिए केबल डाली गई ।
- दिल्ली के गांवों का लालडोरा बढ़ाया गया ।
- किसानों की जमीन का मुआवजा तीन गुना दिलाया ।
गरीबों का कल्याण
- दिल्ली के गांवों के लिए मिनी मास्टर प्लान ।
- झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के लिए 15 रूप्ये में एक पाइंट व 30 रूप्ये में दो पाइंट के बिजली की व्यवस्था ।
- 8 लाख नए लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराए।
- दिल्ली में मजदूरों का वेतन सबसे अधिक ।
- दिल्ली देहात में बिजली की सुविधा के लिए केबल डाली गई ।
- दिल्ली के गांवों का लालडोरा बढ़ाया गया ।
- दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के लिए 60 मोबाइल डिस्पेंसरी खोली गई ।
सामाजिक कल्याण
- 1994 में कानून बनाकर भाजपा सरकार ने दिल्ली में गौ हत्या पर रोक लगाई।
- 1995 में लाटरी पर प्रतिबंध लगाकर दिल्ली की जनता को लाटरी के अभिशाप से मुक्ति दिलाई।
- शराब के सार्वजनिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाकर और 18 धार्मिक त्यौहारों को ड्राई डे घोषित कर नशे के खिलाफ अभियान चलाया।
- 1995 में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों के लिए पेंशन शुरू कराई।
- निगम बोध घाट पर गंगा,यमुना जल से अंतिम स्नान की व्यवस्था की गई।
- भाजपा के 5 वर्षों के शासन काल में दिल्ली में एक भी दंगा नहीं हुआ।
- बड़े पैमाने पर पार्कों का निर्माण का कार्य।
- दिल्ली में महिला कमीशन का गठन किया गया जिससे महिलाओं में सुरक्षा की भावना आए।
- धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए कमेटी का निर्माण।
- फ्रीडम फाईटर्स की पेंशन में अभूतपूर्व वृद्धि।
अन्य
- ट्रांस यमुना एरिया डव्लपमेंट बोर्ड का गठन किया जिससे यमुनापार का सर्वागीन विकास हुआ।
- 1071 अनधिकृत कालोनी को पास करने की संस्तुति।
- किसानों की जमीन का मुआवजा तीन गुना दिलाया।
दिल्ली के विकास के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्य
- श्रमिकों को राष्ट्रिय सामाजिक सुरक्षा कार्ड का वितरण।
- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु 500 रूप्ये प्रतिमाह पेंशन।
- 30,000 रूपये चिकित्सा बीमा का प्रावधान के साथ ही इस वर्ग के श्रमिकों के लिए 125 रूपये की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा।
- गुड़गांव टोल ब्रिज फलाई ओवर का निर्माण।
- 70 प्रतिशत से अधिक उद्योग वाले रिहायशी क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया।
No comments:
Post a Comment
test message