मुस्लिम मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करने पर भाजपा ने की शिकायत।
|
मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करने के मामले में राज्य चुनाव आयुक्त राकेश मेहता ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। भाजपा नेताओं ने इस मामले में बुधवार को राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की थी। राकेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में मुस्लिम वोटर्स से अपील करने के मामले में भाजपा ने शिकायत की थी और उसके आधार पर ही अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को भाजपा के आला नेताओं के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की थी कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने दो अप्रैल को मुस्लिम मतों को प्रभावित करने एवं मुस्लिम समुदाय से अपने मतों को थोक में बगैर विभाजित हुए कांग्रेस के हक में डालने की गैर-कानूनी अपील की थी। भाजपा नेताओं ने मांग की कि उनको एमसीडी चुनाव प्रचार में शामिल होने से रोका जाए। साथ ही कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न जब्त किया जाए। उधर, अग्रवाल ने कहा है कि अगर मेरी गलती साबित होती है तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं |
The Bharatiya Janata Party (BJP) a direct successor of erstwhile Bharatiya Jana Sangh (BJS) founded in 1980, is a major political party of India. The Bharatiya Jana Sangh was founded in 1951 by Syama Prasad Mookerjee, a nationalist leader, former Union Minister and freedom-fighter. The party advocates welfare social social policies, self reliance, robust economic growth, foreign policy driven by a nationalist agenda, and strong national defense.
Wednesday, 4 April 2012
जयप्रकाश को चुनाव आयोग का नोटिस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
test message