Tuesday 19 July 2011

बीजेपी नेताओं ने शीला से मांगा इस्तीफा

20 Jul 2011, 0400 hrs IST
प्रस ॥ नई दिल्ली : गरीबों को मकान देने में भरमाने पर लोकायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। उनका आरोप है कि कांग्रेस हमेशा ही दिल्ली वासियों को गुमराह कर वोट बटोरती आ रही है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता व राष्ट्रीय महामंत्री विजय गोयल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर दिल्ली में तानाशाही ढंग से सत्ता का संचालन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को फ्लैट देने के नाम पर मुख्यमंत्री ने उन्हें गुमराह तो किया ही है साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट बंटवाएं, लेकिन आज तक एक भी कॉलोनी नियमित नहीं की गई। उन्होंने लोकायुक्त से मांग की है कि वह अन्य मामलों में भी संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार पर कार्रवाई करें। 

No comments:

Post a Comment

test message